
बीकानेर,बीदासर (चूरू)। ढाणी कुम्हारांन, बीदासर निवासी राकेश प्रजापत पुत्र हंसराज प्रजापत ने बीकानेर–दिल्ली वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन का संचालन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
भारतीय रेल की अत्याधुनिक ट्रेन चलाने का अवसर मिलना किसी भी चालक के लिए गर्व का विषय है। राकेश की इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे बीदासर और चूरू जिले में खुशी की लहर है।क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं।अशोक प्रजापति ने कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है! हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।