












बीकानेर,महाराजा रायसिंह ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं बीकानेर पूर्व राजपरिवार की सदस्या राज्यश्री कुमारी ने ऐतिहासिक जूनागढ़ फोर्ट की दीवार के संरक्षण व सीवरलाइन के पानी से हो रही क्षति को रोकने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने और सीवरलाइन को दुरुस्त करवाने की मांग भी रखी। राज्यश्री ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को अवगत करवाया कि प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण बरसात का पानी व सीवरलाइन का पानी जूनागढ़ किले की खाई में छोड़ दिया जाता है। इससे किले के परकोटे की दीवार पिछले कई साल से क्षतिग्रस्त हो रही है। स्थानीय प्रशासन, यूआइटी व नगर निगम को इस सन्दर्भ में कई बार अवगत कराया गया परन्तु पानी निकासी के लिए उचित प्रबन्ध नहीं किए गए।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जूनागढ़ फोर्ट विश्व प्रसिद्व धरोहर है तथा पर्यटन का मुख्य केन्द्र है, अतः ऐसी स्थिति से आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के सामने प्रशासन की खराब छवि प्रस्तुत होती है।
