Trending Now












बीकानेर, इंडियन सोसायटी फॉर वेटरनरी सर्जरी का तीन दिवसीय 44 वां वार्षिक सम्मेलन जी.बी. पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 24 से 26 फरवरी को आयोजित किया गया। सेमिनार में सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. साकार पालेचा एवं डॉ. सत्यवीर सिंह के श्वान में सी.टी. स्केन के कार्यों पर शोध पत्र को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल के गौशालाओं के मवेशियो में आंखों के विभिन्न विकार एवं इलाज विषय पर शोध पत्र को गोल्ड मेडल एवं बेस्ट क्लिनिशियन अवार्ड हेतु चुना गया। सर्जरी विभाग, राजुवास के स्नातकोत्तर छात्र राकेश टेलर के शोध पत्र को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। इस सेमीनार में डॉ. प्रवीण बिश्नोई एवं डॉ. सुरेश झीरवाल ने रेडियोग्राफी पर लीड पेपर का वाचन किया। सर्जरी विभाग, राजुवास द्वारा इस सेमिनार में 20 शोध पत्रों का वाचन किया गया। डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई को शल्य चिकित्सा सोसायटी का जोनल सेक्रेटरी भी चुना गया। इस सम्मेलन में राजुवास के 4 वैज्ञानिकों एवं 15 स्नातक छात्रों ने भाग लिया।

Author