
बीकानेर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग, चूरू द्वारा श्री रामशंकर गौशाला परिसर, छापर, जिला चूरू में 5 दिवसीय पशु मेला दिनांक 21-25 अप्रेल तक आयोजित किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजुवास, बीकानेर के अन्तर्गत संचालित पशु विज्ञान केन्द्र, रतनगढ़ द्वारा मेला स्थल पर राजुवास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि प्रदर्शनी में पशुचिकित्सा की आधुनिक तकनीको व नवाचारों तथा उन्नत पशुपालन एवं पशु उत्पादन की नवीन तकनीकों एवं वैज्ञानिक तौर-तरीकों को मॉडल, चार्टस, पैनल एवं रंगीन चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन डॉ. अशोक कुमार, प्रभारी अधिकारी, पशु विज्ञान केन्द्र, रतनगढ़ एवं डॉ. उमेश चौधरी के नेतृत्व में किया गया। विश्वविद्यालय प्रदर्शनी का अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित पशुपालकों एवं किसानों ने अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।