Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, टाँटिया विश्वविद्यालय ने भूगोल विभाग की शोधार्थी राजश्री मांकड़ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। राजश्री मांकड़ ने ‘जलग्रहण कार्यक्रमों द्वारा पारस्थितिकी पुनर्विकास : बीकानेर तहसील (जिला बीकानेर, राजस्थान) का एक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य किया। राजश्री मांकड़ ने अपना शोध कार्य विभाग के सह आचार्य डॉ. ललतेश जांगिड़ के निर्देशन में पूरा किया ।

Author