जयपुर/बीकानेर,छोटी उम्र के कलाकार आगे चलकर बडे कलाकार बनते है और अपनी गायकी की रोचकता से समाज मे उमंग का अहसास भर देते है, ऐसा ही यह बालक चैतन्य है।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर के बाल कलाकार चैतन्य सहल के करणी माता के भजन वीडियो एल्बम के लोकार्पण समारोह के अवसर पर ये उदगार कहे ।
राजपाल ने आज राजभवन में चैतन्य सहल के भजन वीडियो एल्बम का लोकार्पण यू टयूब चैनल के बटन को दबाकर किया ।
उन्होंने कहा कि चैतन्य के भजनो मे बहुत अधिक संभावनाएं है और इसकी गायकी से इस क्षेत्र मे बहुत आगे का मुकाम तय होगा ।
कार्यक्रम मे उपस्थित चैतन्य की माताजी व्याख्याता हिमानी शर्मा ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महोदय ने चैतन्य के शास्त्रीय संगीत की राग और भजन सुने और अपना दुलार बरसाया उन्होने कहा ये कलाकार निश्चित रूप से बुलंदियों को छुएगा और राजस्थान का नाम रोशन करेगा ।
इस अवसर पर चैतन्य के वीडियो एलबम का पोस्टर भेंट किया गया । इस अवसर पर चैतन्य के गुरु गौरी शंकर सोनी सहित राज्यपाल के सचिव सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे ।