बीकानेर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के बीकानेर आगमन के दूसरे दिन सर्किट हाउस में श्री राजकुमार किराडू ने उनके साथ मुलाकात की।
श्री किराडू ने बताया कि डोटासरा जी के साथ हुई इस चर्चा के दौरान निकट भविष्य में राजस्थान में होने वाली जिलाध्यक्षों एवं अन्य राजनैतिक नियुक्तियों में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने के बारें में विस्तार से चर्चा की गई।
श्री किराडू ने बताया कि कार्यकर्ता किसी भी राजनैतिक पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है। जो कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है, उसे संगठन में जिम्मेदारी देने से उसके उत्साह में बढ़ोतरी होगी और वो भरपूर जोश से काँग्रेस की नीति को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
इस मौके पर श्री किराडू ने बीकानेर में भी जिलाध्यक्ष की सीट पर भी किसी ऐसे युवा कार्यकर्ता को प्राथमिकता देने के संबंध में भी अपना पक्ष रखा जो सभी प्रतिनिधि और पदाधिकारिओं की पसंद हो ना की ऊपर से थोपा जाये !
किराडू ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्धारित कोरोना की तीसरी लहर के लिए घर घर जाकर पर्चे के माध्यम से जागरूकता अभियान कार्यक्रम को बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मार्गदर्शन में 21मई राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि पर शुरू किया और ये 20 अगस्त तक चलाया जाएगा !
इसमें घर घर में जाकर जागरूकता का पर्चा वितरण करना और घर के मुखिया का नाम , मोबाइल नंबर सदस्यों की संख्या ,संक्रमित व्यक्तिओं की संख्या ,वर्त्तमान में संक्रमित व्यक्तिओं के नाम और कोरोना से मृत व्यक्तिओं के नाम प्रारूप में संगृहीत करना इत्यादि कार्य शामिल है।
संक्रमित नामो की सूची नजदीकी स्वास्थ केंद्र को सौंपा ताकि स्वास्थ कर्मी उनसे संपर्क कर उनको सरकार द्वारा निर्धारित दवाइयां उपलब्ध करवा सके !
डोटासरा ने किराडू के उक्त सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए इस पर अमल करने हेतु आश्वासन दिया।