बीकानेर, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन व खिलाड़ियों के पंजीकरण को लेकर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला स्तरीय मोनिटरिंग टीम की समीक्षा बैठक ली। उन्होने अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के दिशा निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक जिले के 35 हजार से अधिक लोगों ने इसके तहत पंजीकरण करवाया है। शहरी ओलंपिक खेलों के तहत 7 निर्धारित खेलों की स्पर्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि आगामी आदेशो तक पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। बैठक में एडीपीसी गजानन्द सेवग, बी डी हर्ष, विनोद पँवार, विनोद बिठू, डॉ आर के सांगवा, राजा बाबू व्यास, अनिल चांगरा, मनोज श्रीमाली, मालचंद ओझा, अशोक बिठू उपस्थित रहे।