Trending Now




बीकानेर, राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं गुरुवार को सम्पन्न हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 12 से 15 सितम्बर तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी। चार दिनों तक चली ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रत्येक वर्ग के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। फूलदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने कबड्डी के मुकाबले में भागीदारी निभाई। पूनरासर में आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। ययहां के 86 खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक से कुल 10 हजार 472 खिलाड़ियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी निभाई। मोखमपुरा में आयोजित समापन समारोह में लूणकरणसर पंचायत समिति की विकास अधिकारी शीला देवी ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि जिले के 1 लाख 14 हजार से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों ने 8 हजार से अधिक टीमों के रूप मंे भागीदारी निभाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहली बार आयोजित इन प्रतियोगिताओं के प्रति ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। अतिथियों द्वारा ध्वज अवतरण के साथ ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा की गई।

Author