बीकानेर, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी तथा खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि खेलों से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं विभिन्न माध्यमों से खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गुरुवार को सूई, लूणकरणसर, जालवाली, रोड़ा, जयमलसर, बीकासर, खिंदासर, बज्जू खालसा, कोलासर, 10 जे.एम., बज्जू तेजपुरा, उड़सर आदि सहित विभिन्न गांवों में स्कूली विद्यार्थियों ने रैलियां निकाली। गांव के प्रमुख मार्गों में हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को खेलों के लिए आमंत्रित किया।
वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅम्र्स के माध्यम से खेलों की जानकारियां साझा की गई। हर उम्र के खिलाड़ियों ने खेल मैदानों में पसीना बहाया। इन खिलाड़ियों ने कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, रस्साकशी सहित ओलम्पिक में शामिल विभिन्न खेलों का पूर्वाभ्यास किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त को होगा। जिला स्तरीय समारोह डॉ करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। इन खेलों के लिए संपूर्ण जिले में 2 लाख 17 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं तथा शहरी खेलों के तहत नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।
*शहर के इन 16 मैदानों में होंगे आयोजन*
राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए बीकानेर शहर के 16 मैदानों का चिन्हीकरण किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इगानप, सुजानदेसर एवं करमीसर, वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, राजकीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल, पॉलिटेक्निकल कॉलेज ग्राउंड, जैन कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट की स्पर्धाएं होंगी।
इसी प्रकार डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर, राजकीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल, सेठ भैरूदान चैपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कबड्डी, राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं डॉ करणी सिंह स्टेडियम, फुटबॉल पुष्करणा स्टेडियम एवं राजकीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल में खो-खो तथा राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा एथलेटिक्स राजकीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल एवं डॉ करणी सिंह स्टेडियम में बॉस्केटबॉल एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।