बीकानेर । राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जागरुकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू, प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला और कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने जनेश्वर भवन में किया।
संगठन की जिला संयोजक उमा सुथार ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर सर्वाधिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर आमजन को जागरुक करने के लिए बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जाएगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों तथा पार्षद प्रत्याशियों की मदद से घर-घर तक पहुंचने के प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने, कोरोना संक्रमित हो जाने की स्थिति में क्वारेंटीन नियमों की पालना करने, अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के प्रति जागरुकता के साथ प्रोनिंग के बारे में भी सतर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ विजय शंकर बोहरा प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुनील तंवर दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे।
इस दौरान जावेद पड़िहार,अकबर खादी, रमजान कच्छावा, शिव शंकर बिस्सा, प्रफ्फुल हटीला, हजारी मल देवड़ा, कुसुम भाटी, ताहिर हुसैन, वसीम खिलजी, सरोज कूकणा, गौरी शंकर गहलोत, भागीरथ सुथार, भावना जोशी, रेखा जोशी, सुनयना पुरोहित, अनिल पारीक, गणपत प्रजापत, हर्षवर्धन जोशी,रामचंद्र ओझा, राहुल व्यास, जोगेन्द्र दम्माणी, लक्ष्मी कांत बिस्सा तथा भीम सेवग मौजूद रहे।ऋषि व्यास ने आभार जताया।