
बीकानेर,राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता के बीकानेर आगमन पर शुक्रवार रात्रि को होटल लक्ष्मी निवास पैलेस पर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रात्रि भोज और सम्मान समारोह आयोजित किया गया रेड क्रॉस के स्टेट वाईस चेयरमैन विजय खत्री ने कहा कि राजीव दत्ता के कार्यकाल में राजस्थान कुश्ती के नए आयाम स्थापित करेंगे अगले ओलंपिक में राजस्थान देश में नंबर एक पर रहेगा ऐसा विश्वास है कार्यक्रम में राजीव दत्ता का साफा बाँधकर कर शॉल ओढ़ाकर तथा उस्ता कला का फोटो फ़्रेम स्मृति चिह्न के रूप में देकर सम्मानित किया गया डॉ तनवीर मालावत ने बताया कि राजीव दत्ता के कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के पश्चात कुश्ती के क्षेत्र में राजस्थान में नई उम्मीद जगी है सम्मान करने वालो में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल कुम्हार समाज बीपीएचओ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत डॉ तनवीर मालावत रेड क्रॉस के जिला अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र जोशी आर ए एस उम्मेद सिंह रतनू ख़ान मोहम्मद जिला न्यायाधीश के एस चालना भूपेंद्र शर्मा पवन महनोत अभिनव खत्री अर्जुन कुमावत पुलिस निरीक्षक राम किशन बिश्नोई स्वरूप माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।