
बीकानेर,आज विशेषाधिकार लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का बीकानेर आगमन पर भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में पवनपुरी में भव्य स्वागत रखा गया दत्ता के स्वागत में विशाल चौपहिया वाहन रैली के साथ आतिशबाजी कर दत्ता को घोड़ी पर बिठाकर पुष्प वर्षा की गई भूपेंद्र शर्मा में पुष्पगुच्छ भेंट कर साफा पहनाकर प्रतीकचिन्ह में तलवार भेंट कर दत्ता का स्वागत किया इस स्वागत समारोह में भाजपा नेता श्यामसुंदर पंचारिया, महेंद्र ढाका, निशांत गौड, कुलदीप सिंह, मनीष सोनी, धीरेन्द्र सिंह, श्रीराम, गिरधारी सिंह, जमनलाल गजरा, पंकज गहलोत, लालचंद गौड, ललित भान, मनीष पंवार, सीटू रावत, राजवीर सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दत्ता का स्वागत किया।