Trending Now

बीकानेर, ये शाम मस्तानी म्युजिकल फाउंडेशन (रजि.) जयपुर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में संगीत संध्या “ये शाम मस्तानी” का आयोजन जयपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत में निर्मित पहला ई-रिक्शा जांगिड़ मोटर्स के निर्माता राजेश शर्मा (जांगिड़) रहे। संस्था के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक गणेश सुथार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये शाम मस्तानी म्युजिकल फाउंडेशन पिछले काफी वर्षों से संगीत के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है जिसमें भिन्न भिन्न राज्यों से एवं स्थानीय संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया जाता है। बीकानेर से संस्था के संरक्षक सुनीलदत्त नागल,सचिव विक्रम जांगिड, कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सहसचिव मुरली भोजक, सतीश वर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
नववर्ष के उपलक्ष में आयोजित संगीत संध्या में पधारे लगभग 60-70 सदस्यों को श्रीमद्भगवत गीता, मोमेंटों एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।  मुख्य गायक जयपुर से मोहन कुमार बालोदिया, रश्मि बालोदिया, मुकेश पारीक, धनराज साहू (टोंक), नन्द किशोर भूटिया, नरेश जांगड़ा (रुद्रपुर), विनोद शर्मा (नई दिल्ली) राजेन्द्र सिंह के अलावा संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों एवं संस्था के लगभग 25 सदस्यों द्वारा मनभावन गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।

Author