












बीकानेर,एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (API) राजस्थान चैप्टर की 37वीं वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस राजएपिकॉन 2025 का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को बीकानेर के गणेशम रिसॉर्ट में होने जा रहा है। यह सम्मेलन बीकानेर एकेडमिक रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी तथा एस.पी. मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त फिजिशियन भाग लेंगे, 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और 78 डॉक्टर्स का व्याख्यान होगा जहां आंतरिक चिकित्सा (इंटरनल मेडिसिन) के क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च, उन्नत जांच विधियों और आधुनिक उपचार प्रोटोकॉल पर विशेष फोकस रहेगा। कार्यक्रम में सिम्पोजिया, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप्स, फ्री पेपर सेशंस और अवॉर्ड सेरेमनी शामिल होंगी, जिनमें विशेषज्ञ अपने क्लिनिकल अनुभव और नवीन शोध साझा करेंगे।
सेमिनार के दौरान डॉ.शास्त्री एसएम पोर्टल हाइपरटेंशन, डॉ. शैलेष लोढ़ा अफ्रेजा इन्हेल्ड इन्सुलिन, और डॉ. एस के शर्मा ओबेसीटी कि नवीन दवाइयो पर अपना विशेष व्याख्यान देंगे.
फ्री पेपर सेशंस में युवा चिकित्सक और रिसर्चर अपनी नवीन रिसर्च प्रस्तुत करेंगे, जिसमें संभावित रूप से डायबिटीज, हृदय रोग, इंफेक्शियस डिसीज, ऑन्कोलॉजी और क्रिटिकल केयर जैसे क्षेत्रों में नई जांच तकनीकें (जैसे एडवांस्ड इमेजिंग, जेनेटिक टेस्टिंग) और उपचार (टारगेटेड थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी आदि) पर चर्चा होगी। वर्कशॉप्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी, जो चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों से अपडेट रखेगी।
*यह रहेगी आयोजन समिति*
राज एपिकॉन 2025 की आयोजन समिति में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मुख्य संरक्षक होंगे, संरक्षक डॉ. वीर बहादुर सिंह एवं डॉ. एल ए गौरी है, आयोजन समिति मे अध्यक्ष डॉक्टर बीके गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ. विजय तुंदवाल, सचिव डॉक्टर परमेंद्र सिरोही, डॉक्टर कुलदीप सैनी, सौवेनीर एडिटर डॉ मनोज माली, कोषाध्यक्ष डॉ रोहिताश कुलरिया तथा साइंटिफिक अध्यक्ष डॉक्टर संजय कोचर है.
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती वर्षों में एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित राजापिकॉन-2013 एवं RSSDI-2018 जैसे स्मरणीय वैज्ञानिक आयोजनों ने चिकित्सा जगत में जो अमिट छाप छोड़ी है, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। उसी उज्ज्वल परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए, इस वर्ष भी एक ज्ञानोन्मुख, नवाचारप्रधान एवं अकादमिक उत्कृष्टता से परिपूर्ण वैज्ञानिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
