












बीकानेर,राजस्थान चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीआई) की 37वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस राजएपिकॉन-2025 का शुभारंभ शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे गणेशम रिजॉर्ट, बीकानेर में होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चिकित्सा जगत के प्रमुख विशेषज्ञ भाग लेंगे।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. पर्मेन्द्र सिरोही ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की सहमति दी है। वहीं, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल विशिष्ट अतिथि (Guest of Eminence) तथा बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा (आईएएस) सम्मानित अतिथि (Guest of Honour) के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
यह दो दिवसीय सम्मेलन (20-21 दिसंबर) चिकित्सकों के लिए ज्ञानवर्धक सत्र, सेमिनार और चर्चाओं का केंद्र होगा। आयोजन समिति ने सभी चिकित्सकों और संबंधितों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
