Trending Now
बीकानेर, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने “VB-G RAM G जनजागरण” के संयोजक एवं सह संयोजकों की घोषणा की है।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार को VB-G RAM G जनजागरण का संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं मांगीलाल बिश्नोई, सुनीता हटीला एवं मंजुषा भास्कर को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Author