बीकानेर/ हिन्दी-राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने अपनी दो सद्द प्रकाशित पुस्तकें उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति भवन में भेंट की
राजेन्द्र जोशी ने शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान कलासन प्रकाशन बीकानेर से प्रकाशित हिन्दी कहानी संग्रह “प्लाॅट नंबर-203” एवं इण्डिया नेटबुक्स नोएडा नईदिल्ली से प्रकाशित कविता संग्रह “सूरज में तारों की तलाश” की एक-एक प्रति वेंकैया नायडू को भेंट की । उपराष्ट्रपति ने जोशी के साहित्य पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने आपका कविता संग्रह एक रात धूप में पढ़ा है आपका साहित्य आम आदमी की आवाज को समाज के सामने प्रस्तुत करता है उन्होंने सद्द प्रकाशित दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर जोशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्हें पढ़कर प्रतिक्रिया से अवगत कराने का प्रयास करूँगा ।
जोशी ने उपराष्ट्रपतिजी को बीकानेर आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने भी उन्हें बीकानेर का निमंत्रण दिया है ।
इस अवसर पर देश के विभिन्न शिक्षाविद् और साहित्यकार उपस्थित थे ।