बीकानेर, राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष नियम 2001 के तहत पूर्व में गठित प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया है। समिति में बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी को भी शामिल किया गया है।
इस समिति के अध्यक्ष सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री होंगे। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव उपाध्यक्ष व निदेशक सदस्य सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त समिति में राज्य भर से 10 सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जिनमें जोशी को भी सम्मिलित किया गया है।
जोशी पिछले तीन दशकों से हिंदी और राजस्थानी भाषा में साहित्य सृजन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डेढ़ दर्जन से अधिक पुस्तकें भी लिखी हैं, इनमें ‘अगाड़ी’ एवं ‘जुम्मै री नमाज’ बेहद चर्चित रही हैं। जोशी इससे पूर्व राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के सदस्य रहे हैं। वर्तमान में केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के सदस्य है। पत्रकार-साहित्यकार कल्याण कोष द्वारा जरुरतमंद पत्रकार-साहित्यकार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।