Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्राइड ऑफ़ राजस्थान कार्यक्रम में मोहनलाल सिंघी निवासी श्री डूंगरगढ प्रवासी कटक उड़ीसा को सम्मानित किया गया था ।जो मानव सेवा संत सेवा मे सदैव अग्रिम पंक्ति मे रहकर अपने धन को खर्च करके सदुपयोग करते हैं।

भामाशाह मोहनलाल सिंधी द्वारा श्री डूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार का उड़ीसा में शानदार स्वागत सत्कार किया तथा स्मृति हेतु विभिन्न प्रकार के स्मृति चिन्ह प्रदत्त किए। कार्यक्रम में मोहन लाल सिधी ने बताया कि श्री डूंगरगढ के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू द्वारा श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के अलावा बीकानेर तथा अन्य स्थानों से सामाजिक राजनीतिक धार्मिक अन्य समाचार विभिन्न जिलों से अनेकों पोर्टल अनेकों दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता प्रकाशित करवाते हैं। जिसका हमें गर्व है।
कटक उड़ीसा में अन्य स्थानों पर भी स्वागत सत्कार किया गया। । कटक में विनय सिघी निकेत दूगड़ व तथा राजकुमार राहुल सिंघी डालचंद पुगलिया सत्यनारायण सिगराजभाटी भंवरलाल गोदारा रामप्रताप जी मिस्त्री व श्रीडूंगरगढ निवासी कटक उड़ीसा प्रवासी प्रकाश सिंघी पवन कुमार सिंघी के परिवार जनों ने भी अतिथि सेवा कर स्वागत किया। ।
पिपली में माणकचन्द डाकलिया जगन्नाथपुरी में ताराचंद सोमानी आदि का आभार व्यक्त किया गया। श्रीमती गीता देवी मारू व भाई गोपाल राम का भी सभी स्थानों पर सम्मान किया गया

वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारु ने कहा कि उड़ीसा छतीसरगढ़ रायपुर पीपली जगन्नाथपुरी सहित अनेकों स्थानों में आपने जो मुझे सम्मान और स्नेह दिया है ।इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।मैं जनता की आवाज मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने एवं सत्य समाचार निर्भीकता से प्रकाशित कराने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपना दायित्व निभाने का आप सबके सहयोग से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा

Author