Trending Now




बीकानेर, आधुनिक राजस्थानी कहानी के जनक स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ की 124वीं जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में ‘राजस्थानी रसधार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्रीनाथ व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी करेंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा होंगे तथा राजस्थानी साहित्य में मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ के योगदान पर अपनी अपने विचार रखेंगे। मुख्य अतिथि साहित्यकार मनीषा आर्य सोनी होंगी। कार्यक्रम संयोजक योगेश राजस्थानी ने बताया कि राजस्थानी रसधार में लूणकरणसर के गीतकार राज बिजारणियां, नाथूसर के छैलू चरण ‘छेल’, बीकानेर के युवा कवि शशांक शेखर जोशी, गीतकार विप्लव व्यास और युवा कवयित्री सुधा सारस्वत राजस्थानी में काव्य पाठ करेंगी। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया जाएगा।

Author