बीकानेर, राजस्थान यूथ क्लब के 18 जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन आज जिला उद्योग केंद्र में रखा गया।क्लब अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि राजस्थान यूथ क्लब लगातार इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन करता है।जो बच्चों को प्रोत्साहन देता है।इसलिए शिक्षा को बढ़ावा देना यह बहुत जरूरी है।जब बच्चे शिक्षित होंगे तब वे अपने जिले,राज्य ही नही अपितु देश का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी विनोद बाफना ने कहा कि जब बच्चियां शिक्षित होती है तब वह दो घर को समृद्ध बनाती है।आज के कार्यक्रम में बच्चियों की संख्या बच्चो से ज्यादा है।जो कि गर्व की बात है।विशिष्ट अतिथि किशन चौधरी ने कहा कि राजस्थान यूथ क्लब लगातार 18 वर्षो से कार्य कर रहा है।बीकानेर की हर समस्या के लिए अग्रणी रहता है।यूथ क्लब समय समय पर बहुत सी गतिविधियां करता है।कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी।क्लब सचिव उमेश पुरोहित ने बताया कि आज 18वें जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 340 प्रतिभाओं को सम्मानित किया और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन जय मयूर टाक ने किया।इस कार्यक्रम में क्लब के भरत शर्मा,जयदीपसिंह जावा,तोलाराम सियाग,सुमित कोचर,सोहन राव,नारायण जैन,मंगल जोशी,हरिराम जाखड़,अमरदीप चौधरी,मुमताज बानो,सीता रामावत,भागीरथ जाखड़,मेहबूब रंगरेज,अमजद अब्बासी,भीखाराम मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
भवदीय
मनोज चौधरी