बीकानेर,स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिंनाक 9 से 15 दिसम्बर 2024 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 68 वी राष्ट्रीय विधालयी वुशू (बालक/बालिक) प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान वुशू टीम आज बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होगी ।
खेल प्रकोष्ठ प्रभारी निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर राधाकृष्ण छंगाणी ने बताया की राजस्थान वुशू टीम का पुर्व प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सुसर गेट, बीकानेर में राजस्थान शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा दिनांक 2 दिसंबर से 6 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया गया तत्पश्चात् आज दिनांक 7 दिसंबर को टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी ।
19 वर्ष छात्र और छात्रा वर्ग में अलग-अलग भार वर्गों में 20 खिलाड़ियों का दल भाग लेगा ।
कोच 19 वर्ष बालक
ललित कुमार
मैनेजर 19 वर्ष बालक
महावीर सिंह मीणा
कोच 19 वर्ष बालिका
बिन्दु बाला
मैनेजर 19 वर्ष बालिका
मीनू सोनी
व्यवस्थापक मैनेजर – रामावतार
चीफ़ दे मिशन – भरता राम गुर्जर
व्यवस्थापक- विशाल पारीक एवं प्रिया पुरोहित
उप निदेशक खेलकूद माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर अरविंद व्यास, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल जी बोड़ा व शिविराधिपति प्रधानाचार्य अनामिका गोस्वामी, स्कूल शारीरिक शिक्षक गिरिजा शंकर हर्ष , वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार हर्ष, संदीप पारीक , सचिव , बीकानेर वुशू एशोसिएसन गणेश कुमार हर्ष, एथलेटिक्स कोच जगजीत सिंह बावा , बैडमिंटन कोच हेमंत मोदी , एवम् अन्य खेल प्रेमियों ने अधिक से अधिक पदक जीतने की शुभकामनाएँ राजस्थान स्कूल वुशू टीम को दी ।