
बीकानेर/जयपुर, 19 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक वाराणसी में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के अंतिम दिन राजस्थान के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम के चीफ डे मिशन सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि अंतिम दिन व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के इंडियन राउंड इवेंट में खिलाड़ी निधि गाट ने कांस्य पदक पर निशाना साधा, इसके अतिरिक्त रिकर्व राउंड बालक वर्ग में राजस्थान टीम के लिए खिलाड़ी विवेक कुमावत, हितेश चांवरिया, लक्ष्य प्रजापत एवं हरगोविंद मीणा ने रजत पदक पर निशाना साधा। टीम कोच मारकण्डेय पुरोहित ने बताया कि राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में एक रजत एवं दो कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते। राजस्थान टीम के प्रभारी आशीष आचार्य, दिनेश झुंझ, आशा जाट, खुशबू लक्षकार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।











