Trending Now




बीकानेर,राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर द्वारा पूरे प्रदेश में दिनांक 04.08.2022 से कलमबंद पेन डाउन हड़ताल पर है,इसी कड़ी में दिनांक 25 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी ब्लॉकों में पंचायत समितियों पर धरना दिया गया,इसी के अनुसार अगले चरण में दिनांक 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक जिला मुख्यालयों पर के अंतर्गत बीकानेर जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने आज दूसरे दिन कलेंडर के अनुसार *बीकानेर व पूगल ब्लॉक* के ग्राम विकास अधिकारी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष राम निवास भादू,प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सुथार,उपाध्यक्ष लक्ष्मनदान देपावत,कोषाध्यक्ष मनोज सिसोदिया मौजूद रहे,मीडिया प्रभारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि बीकानेर ब्लॉक के जिला प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण,ब्लॉक मंत्री गजेंद्र रामावत,सदस्य फलक शेर,अशोक खीचड़ के अलावा वरिष्ठ साथी हरतेजसिंह हुंदल,रविन्द्र बालेचा के अलावा महिला शक्ति में,शकुंतला,सुमन,मनोज बाला,ज्योति सहित सभी युवा कर्मठ साथी जोश जज्बे के साथ मुस्तेद रहे,इसी प्रकार पूगल ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष,नितेश मीणा,जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह शेखावत अपने सभी युवा व ऊर्जावान साथियों के साथ मुस्तेदी से मौजूद रहे। आचार्य ने बताया कि हमारी मांगों पर सहमति समझौता पर लिखित आदेश तक डटे रहेंगे,हम नया नहीं मांग रहे है केवल न्याय मांग रहे है।क्योंकि हमें नया नहीं न्याय चाहिए जो हमारा हक है जिसे लेकर रहेंगे।
जिलाध्यक्ष भादू ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे संघटन के प्रति संवेदनशील है परंतु उच्च अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण फाइलों को दबाए बैठे है।

Author