Trending Now












बीकानेर,कोटा, राजस्थान, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने युवाओं में कौशल विकास, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU), कोटा ने विज्ञान भारती जयपुर और लर्न एण्ड बिल्ड जयपुर के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने कहा, यह एमओयू हमारे छात्रों के लिए नए अवसरों और संसाधनों का द्वार खोलेगा, जिससे वे तकनीकी क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा विद्यार्थी व्यापक संभावनाओं के शिखर पर खड़े है। इन युवाओं को आज के आधुनिक कार्यबल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना आवश्यक है। यह एमओयू ‘कुशल विद्यार्थी-सफल विद्यार्थी’ के हमारे हितकारी उदेश्य में कौशल प्रशिक्षण और कौशल निर्माण को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने विकसित भारत की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में हमारे देश के युवाओं का उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण भूमिका है।

विज्ञान भारती जयपुर के सचिव डॉक्टर मेगहेंद्र शर्मा ने कहा की विज्ञान भारती जयपुर के साथ सहयोग की अवधि के दौरान तकनीकी विशेषज्ञता, संसाधन सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एमओयू न केवल छात्रों के शैक्षिक और पेशेवर विकास को बढ़ावा देगा बल्कि तकनीकी और वैज्ञानिक समुदाय में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। इस समझौते के तहत, तीनों संस्थान मिलकर तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित करेंगे। लर्न एण्ड बिल्ड जयपुर के सीईओ श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह सहयोग हमारे छात्रों को उद्यमिता और तकनीकी कौशल के क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा।” तथा प्रशिक्षण, प्लेसमेंट, शिक्षा, परामर्श, अनुसंधान और अन्य तकनीकी मामलों के क्षेत्र में सहयोग करेंगे और अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। एलएनबी, – कौशल विकास पर सहयोग कार्यक्रम शुरू करेगा जो छात्रों / नवोदित पेशेवरों को उद्योग की मांग और नवीनतम तकनीकी विकास में सीखने के लिए अकादमिक दृष्टिकोण के बीच की खाई को भरकर उद्योगों में अपना करियर बनाने में मदद करने में सहायक होगा। ये कार्यक्रम भारत और विदेशों में प्रसिद्ध संस्थानों के जाने-माने उद्योग विशेषज्ञों और अनुभवी शिक्षाविदों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा, एलएनबी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में छात्रों के लिए विभिन्न प्रमाणन कार्यक्रम भी प्रदान करता है। इस अवसर पर, डॉ. वी.के.गोराना डीन (आईआईआई एवं आईआर), डीन डॉ. एक के दिवेदी सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न संकाय सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Author