Trending Now







बीकानेर,उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित हुई 50वीं नेशनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम को कांस्य पदक मिला है एवं टीम पूरे देश में तीसरे स्थान पर रही है। इस टीम में श्रीडूंगरगढ़ गांव के बाडेला निवासी  राकेश जांगिड द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर पूरे बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाने पर आज युवा कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी सदस्य हरीराम बाना के नेतृत्व में राकेश जांगिड का फूल माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सोहन माहिया,सुनील तावानिया,राकेश खिलेरी,राजूराम गोदारा फतेह सिंह ,राजेश डेलू ,जेठाराम जांगिड़ ,शुभम शर्मा ,मोहन राम जांगिड़ किसनाराम जांगिड़, कालूराम जांगिड़,मुकेश मदेरणा आदि मौजूद रहे!

Author