Trending Now




बीकानेर, राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)प्रदेश आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में 21 अक्टूबर 2021 को आज बीकानेर जिले की समस्त उपशाखाओ द्वारा उपखंड अधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन* प्रेषित किया गया । ज्ञापन में सत्र 2021 -22 का नवीन मांग पत्र एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के*स्थानांतरण करने से संबंधित ज्ञापन उपशाखाओ के माध्यम से किया गया। बीकानेर तहशील में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ओर तहसील अध्यक्ष अजय भाटी ,गुरुप्रसाद भार्गव,अनिल वर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।*
*श्रीडूंगरगढ़ में तहशील अध्यक्ष जयप्रकाश कसवां ,बीरबल, महावीर ओर रजनी के नेतृत्व में,श्री कोलायत में जिलामंत्री गोविंद भार्गव ओर तहसील मंत्री हरीश वर्मा के नेतृत्व में,नोखा- पांचू में तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी के नेतृत्व*में,खाजूवाला में तहशील अध्यक्ष सुरेश सैनी ओर बंसीधर, शिवराज,रमेश ओर राजकुमार के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि मुख्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम तहशील से सुरुआत की गई सरकार द्वारा मांगे नही मानने पर आगे जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जाएगा।*

Author