
बीकानेर में आज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने सहित सात सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर धरने का आयोजन किया। धरने पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा की 26 जनवरी से संघ लगातार अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसे में आज प्रांतव्यापी आवाहन पर धरने का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय प्रदर्शन के बावजूद भी यदि राज्य सरकार ने शिक्षकों की मांगों का समाधान नहीं किया, तो 7 अगस्त से 11 अगस्त तक जयपुर में धरना दिया जाएगा।