Trending Now












राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर बीकानेर/आने वाली पीढ़ियों को समर्थ बनाने का कार्य शिक्षक करता है जिस कारण से शिक्षकों का समाज में सर्वोच्च स्थान है इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वह बालको को संस्कार युक्त बनाते हुए शिक्षा के वातावरण का निर्माण के साथ सुसंस्कृत समाज की संरचना करते हुए राष्ट्र को आगे बढ़ाने में योगदान दें यह बात पूर्व सहायक निदेशक चंद्रशेखर हर्ष ने मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर सभागार में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बीकानेर जिला अधिवेशन में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कही।
*पूर्व सहायक निदेशक चंद्रशेखर हर्ष* ने कहा कि किसी भी संगठन का विकास उसके कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है इसलिए प्रत्येक शिक्षक कार्यकर्ता बनकर शिक्षकों की समस्या के शिक्षा क्षेत्र में निरंतर संवाद रखें
*अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य* ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को आंकड़ों में उलझा दिया है जिस कारण से शिक्षक अपने मूल शिक्षण कार्य के स्थान पर आंकड़ों को पूर्ण करने में जुट गया है सरकार को चाहिए कि वह शिक्षक को शिक्षण कार्य में ही व्यस्त रखें तो निश्चय ही उसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे
*विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास* ने कहा कि हमारा बालक आत्म बल में विश्वास से लबरेज होना चाहिए उच्चाकांक्षी बालक ही अपनी जिंदगी में अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है शिक्षक जीवन भर अध्ध्यनरत रहे तभी वह बालक समाज व राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है
*विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओम बिश्नोई* ने कहा कि पदाधिकारियों की सजगता कर्मठता से ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संभव है इसलिए संगठन पदाधिकारियों को चाहिए कि वे शिक्षकों के संपर्क में निरंतरता बनाए रखते हुए कार्य करें
*विशिष्ट अतिथि मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा* ने कहा कि शिक्षक अपना हक प्राप्त करने के लिए किसी भी संघर्ष में आहुति देने को तैयार खड़ा है।
*नगर अध्यक्ष दिनेश आचार्य* ने कहा कि शिक्षक संगठन को आगे बढ़ाने के लिए लक्ष्य को लेकर चलने से ही बालक व शिक्षक व शिक्षा का विकास संभव है ।
*जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू* ने कहा कि दूषित सरकारी नीतियों के कारण शिक्षक आज राष्ट्र निर्माता के स्थान पर बहुउद्देशीय कर्मचारी बन गया है जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षा में निरंतर गिरावट और गुणवत्ता का हाउस के रूप में सामने आ रही है *इससे पूर्व खुला सत्र आयोजित* किया गया जिसमें मोहम्मद फैजल खान,प्रवीण टाक,फिरोज,महेश छिंपा विजय सिंह, अनिल सोनी,पवन शर्मा दुर्गाराम रामलाल सियाग सुरजा राम विश्नोई राजेंद्र कुमार अर्जुन राम ने विधालयो में नामांकन अनुरूप पदों को स्वीकृत करने,विद्यालय में अंग्रेजी हिंदी के व्याख्याता पद देने,उप प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती करने, विभिन्न वेतन विसंगतियों का निराकरण करवाने, सहायक कर्मचारियों की भर्ती करने, क्रमोन्नति के साथ ही विद्यालयों में पदों का आवंटन करने स्थानांतरण नियम बनाने केंद्र के अनुरूप वेतनमान में ही विसंगतियों को दूर करने 2012 एवं 15 के शिक्षकों को नोशनल लाभ अनुसार एसीपी स्वीकृति करने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाने वाणिज्य सामाजिक चित्रकला शारीरिक शिक्षकों,प्रबोधको, व्यख्याताओ आदि सहित समस्त सवर्ग की पदोन्नति करवाने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने आदि अनेकानेक विषयों पर चर्चा कर सरकार से मांग करते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने में सकारात्मक रवैया रखते हुए आगे बढ़ते हुये शिक्षकों के आक्रोश को कम करें

Author