Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, इंडिया ताईक्वांडो की राजस्थान स्टेट में एक मात्र गवर्निंग बाॅडी राजस्थान ताईक्वांडो के जनरल सेक्रेटरी शज़ाद खान द्वारा बीकानेर डिस्ट्रिक्ट की ताइक्वांडो बाॅडी बीकानेर ताइक्वांडो के अधिकारियों को संबद्धता प्रदान की गई है। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट मनोज व्यास, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी देवेन्द्र कुमार तथा डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार धनंजय सारस्वत को बीकानेर में ताईक्वांडो के संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने बताया कि बीकानेर डिस्ट्रिक्ट को राजस्थान ताईक्वांडो और इंडिया ताईक्वांडो के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले डिस्ट्रिक्ट, स्टेट एवं नेशनल चैम्पियनशीप में प्रतिभागिता के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही ओफिशियल स्टेट इवेंट्स, सेमिनार, मीटिंग, बेल्ट अपग्रेडेशन टेस्ट एवं स्टेट ट्राॅयल में अधिकारिक रुप से भाग लेने तथा जिले में डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसका सीधा फायदा बीकानेर जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों को मिलेगा।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार धनंजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान ताईक्वांडो, इंडिया ताईक्वांडो से एफिलिएटेड है वहीं इंडिया ताईक्वांडो भारत देश में द एशियन ताईक्वांडो युनियन, वर्ल्ड ताईक्वांडो तथा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से जुड़ी मान्यता प्राप्त नेशनल फैडरेशन है। जिसके माध्यम से भारतीय ताईक्वांडो खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल टुर्नामेंट जैसे एशियन एंड वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया जाता है।
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने बीकानेर में ताईक्वांडो के संचालन एवं विकास के लिए विश्वास जताने पर इंडिया ताईक्वांडो नेशनल प्रेसीडेंट नामदेव श्रीगांवकर, राजस्थान ताईक्वांडो स्टेट जनरल सेक्रेटरी शज़ाद खान, टेक्निकल डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह यादव, एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज नाथुराम जाट, ट्रेजरार महेन्द्र सर, राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन स्टेट प्रेसीडेंट तेजस्वी सिंह गहलोत, सेक्रेटरी जनरल सुरेन्द्र सिंह गुर्जर तथा ट्रैजरार अरुण कुमार सारस्वत का आभार व्यक्त किया है।
बीकानेर ताइक्वांडो की मनोज व्यास, देवेन्द्र कुमार तथा धनंजय सारस्वत को जिम्मेदारी देने पर अशोक व्यास, पूर्व पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, देवदत्त शर्मा, नेशनल प्लेयर हिमांशु सारस्वत, विद्यार्थी परिषद खेलो भारत महानगर संयोजक अभिलाष मेघवाल, कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश औझा, ललित राज बनिया, गायत्री परिवार जिला समन्वयक मुकेश व्यास तथा भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Author