बीकानेर,जिस प्रकार से खिलाडिय़ों ने खेल में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उससे कहा जा सकता है कि इन युवा खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल है। यह आगे भी इसी तरह खेल में अपनी प्रतिभा में निखार लाकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह उद्गार मुख्य अतिथि उद्योगपति जयचंदलाल डागा ने रविवार को राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन अंतर्गत एसटीपी बैडमिंटन एकेडमी के तत्वावधान में करणीसिंह इण्डोर स्टेडियम में चल रही राजस्थान सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशीप-२०२३ (अंडर १७ बॉयज एण्ड गल्र्स) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने खिलाडिय़ों को इसी तरह लगन बनाए रखने और खेल में निखार लाते रहने का आशीर्वचन दिया। राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के.के. शर्मा ने बताया कि विजेता खिलाड़ी आगामी दिनों में हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि पारितोषिक वितरण में अतिथि उप महापौर राजेन्द्र पंवार, खेल अधिकारी श्रवण भांभू, डॉ. निष्ठा अग्रवाल, डॉ. सौरभ अग्र्रवाल, अशोक कुमार सोलंकी, कोच यादवेन्द्रसिंह, के के शर्मा सचिव राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन , नन्दलाल जाट, संजय शर्मा ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मान किया। आयोजन सचिव अरविन्द गौड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता २३ अगस्त से शुरू हुई थी, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से करीब ५५० खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। एसटीपी बैडमिंटन एकेडमी एवं आयोजन सचिव सुधीर पंवार ने बताया कि कार्यक्रम समापन पर प्रतियोगिता में दिन- रात मेहनत कर सफल आयोजन करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोच, वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया गया।
यह खिलाड़ी रहे फाइनल मुकाबले के विजेता
बॉयज सिंगल अंडर १७ में विनर जगजीतसिंह काजला (जयपुर), रनर अर्नव शर्मा (जयपुर),
बॉयज डबल अंडर १७ में विनर जगजीतसिंह काजला (जयपुर), विनर द्वितीय जतीनसिंह (जयपुर),रनर प्रथम अर्नव शर्मा (जयपुर), रनर द्वितीय भानुप्रतापसिंह,
गल्र्स अंडर १७ में विनर पारुल चौधरी (चूरू) रनर स्नेहा लांबा (जयपुर)
गल्र्स डबल अंडर १७ में विनर प्रथम शगुन सिंह, विनर द्वितीय श्रृष्टि सिंह
एक्स डी अंडर १७ में प्रथम विनर अर्नव शर्मा, द्वितीय विनर शैरील चौधरी, रनर प्रथम जगजीतसिंह काजला, रनर द्वितीय सुहासी वर्मा रहे।