Trending Now




बीकानेर, भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनचाक की दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 व 25 दिसंबर को महेश्वरी सदन बीकानेर में आयोजित की गई। जिसमें 14 जिलों के मेल फिमेल सिंगा, मकान, प्रीटीन, सब-जुनियर एवं जुनियर स्तर की 140 डिफरेंट वेट केटेगरीज में अपना भाग्य आजमाया। वहीं टंगल, गांडा, रेगु तथा सोलो जैसे सैनी इवेंट्स में भी अपना दमदार प्रदर्शन कर मैडल जीते। आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सद्बुद्धि देवी गायत्री के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

दूसरे दिन भी इवेंट्स के पूर्ण होने पर मैडल सेरेमनी एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय डुंगर कालेज बीकानेर के वाईस प्रिसिंपल डाक्टर सतीश कुमार जी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पेनचाक सिलाट राजस्थान समिति के चेयरमैन एंव डायरेक्टर दिनेश जी बांगड़ अध्यक्ष महेश जी कायथ, सीनियर वाईस प्रेसीडेंट अब्दुल रज्जाक मोयल, जनरल सेक्रेटरी पूर्ण जाट, ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत तथा पेरेंट्स प्रतिनिधि अरविंद कुमार जयपुर का धनंजय सारस्वत एवं आयोजन समिति द्वारा बैज लगाकर, माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। एनसीसी केडेट्स टीम द्वारा अतिथियों को गार्ड ओफ ओनर भी प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा मेडल सेरेमनी में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी जिला प्रतिनिधियों को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत द्वारा सभी जिला प्रतिनिधियों, रेफरीज, कोचेज तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी की पूरी वोलंटियर्स टीम का आभार व्यक्त किया।

*इन्होंने किया स्टेट ट्राॅफी पर कब्जा*

समापन से पुर्व सबसे ज्यादा 31 गोल्ड, 04 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 37 मेडल जीतकर जयपुर टीम ने फर्स्ट ट्राॅफी पर कब्जा किया वहीं अलवर की टीम 17 गोल्ड, 06 सिल्वर सहित कुल 23 मेडल जीतकर रनर ट्राॅफी अपने नाम की तथा करौली जिला टीम को 13 गोल्ड व 03 सिल्वर सहित कुल 16 मेडल जीतने पर थर्ड स्टेट ट्राॅफी प्रदान की गई। वहीं काफी कम अंतर से 12 गोल्ड एवं 02 सिल्वर सहित कुल 14 मेडल जीतकर जोधपुर टीम राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
वहीं बीकानेर की टीम को 04 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 01 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीतकर छठा स्थान प्राप्त कर बीकानेर का मान बढ़ाया। सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन 29 व 30 दिसंबर को दमन दीव स्थित सिलवासा में होने वाली वेस्ट जोन प्रतियोगिता में किया गया है।

 

Author