Trending Now












बीकानेर,अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत के बीकानेर आगमन पर प्रदेश सचिव बजरंग लाल सोनी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में जलदाय विभाग तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने सभी पदाधिकारी के साथ चंपावत का गर्म जोशी से स्वागत किया गया इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गौरी शंकर देवड़ा एवं जिला उपाध्यक्ष ओम दास साध गहलोत सरकार के कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र में दी गई मांग पर चर्चा की i तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने बताया कि गहलोत सरकार ने हमारे कर्मचारियों के जमा फंड को कहां फ्रिज किया है कि कर्मचारियों को भुगतान नहीं हो रहा है काफी कर्मचारी तीन महा पहले सेवा निर्मित हुए लेकिन बड़ी दुख की बात है आज तक उनका भुगतान नहीं हुआ है और जो कर्मचारी अपनी जमा पूंजी पर लोन लेना चाहते हैं वह भी नहीं मिल रहा है जीपीएफ एवं एस आई का भुगतान नहीं हो रहा है अब तो कर्मचारियों की पेंशन पर भी खतरा बना हुआ है हमारे विभाग में 1985 के बाद नई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है और जो ठेका पद्धति से कार्य हो रहा है उस से राजस्व नुकसान हो रहा है राजस्थान में हजारों जल योजनाएं बन गई लेकिन एक भी कर्मचारी की भर्ती नहीं हुई है ठेका प्रथा के लोग जिम्मेवारी से काम नहीं कर रहे हैं हजारों अवैध कनेक्शन कर दिए जिससे विभाग को नुकसान हो रहा है i अधिकारी वर्ग की डीपीसी तुरंत हो जाती है लेकिन तकनीकी कर्मचारियों की डीपीसी नहीं हो रही है अधिकारी ठेका प्रथा वाले भी हमारे कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं i शैक्षणिक योग्यता के कर्मचारी स्टोर मुंशी बनने से अधिकारियों की हठ धर्मिता के कारण वंचित रह गए जो लोग कोर्ट में गए वह बन गए प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि आप नया मांग पत्र बनाकर हमें दो अब नई सरकार से आपकी लंबित मांगों पर वार्ता कर निस्तारण करवाएंगे इस मौके पर पदाधिकारी के साथ कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे  सोहनलाल, मनोज स्वामी भंवरलाल मेघवाल रामचंद्र चंपालाल राजकुमार शर्मा मुरली दान चारण कालू सिंह लक्ष्मण शिव शंकर आदि उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री केसर सिंह जी चंपावत ने सभी कर्मचारी भाइयों से कहा कि आप संगठन को मजबूत करो हम सभी मिलकर नई सरकार के साथ वार्ता करेंगे कोरोना कi ल में भी आप कर्मचारी भाइयों का वेतन काटते नहीं दिया हाई कोर्ट से नोटिस देकर आपका वेतन रुकवाया गया आज भी हम कर्मचारियों के लिए तैयार हैं एकीकृत का नारा है प्रत्येक कर्मचारी हमारा हैi

Author