बीकानेर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान पर आज राज्यभर में जिला स्तरीय प्रदर्शन के तहत बीकानेर जिले में जिला कलेक्ट्रेट पर दोपहर 1बजे विभिन्न विभागो के कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए कार्मिक हितों की अनदेखी को लेकर सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया एवम जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भिजवाया ।
महास्ंघ के जिला सयोजक इदरीश अहमद ने बताया कि वर्तमान सरकार के लगभग 4 वर्ष पूरा होने को आये परन्तु नियमितिकरण की बाट जोह रहे आर्थिक रूप से अतिशोषित संविदा, निविदा, मानदेय भोगी कर्मचारियों को कोई राहत नही मिल सकी है। वहीं नियमित कर्मचारियों की वेतन भत्तों की विसंगतियों का समाधान कमेटियों में अटका हुआ है तथा जायज अन्य गैर वित्तीय समस्याये जैसे ग्रामीणसेवाओ को प्रोत्साहन, समयबद्ध पदोनत्ती, स्थानांतरण नीति, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन आदि समस्याओं समाधान नहीं हो पाया है।महास्ंघ के जिला सयोजक इदरीश अहमद ने बताया कि वर्तमान सरकार के लगभग 4 वर्ष पूरा होने को आये परन्तु नियमितिकरण की बाट जोह रहे आर्थिक रूप से अतिशोषित संविदा, निविदा, मानदेय भोगी कर्मचारियों को कोई राहत नही मिल सकी है। वहीं नियमित कर्मचारियों की वेतन भत्तों की विसंगतियों का समाधान कमेटियों में अटका हुआ है तथा जायज अन्य गैर वित्तीय समस्याये जैसे ग्रामीणसेवाओ को प्रोत्साहन, समयबद्ध पदोनत्ती, स्थानांतरण नीति, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन आदि समस्याओं समाधान नहीं हो पाया है।
महासंघ के वरिष्ठ नेता एवं नर्सेज जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि कर्मचारी अपनी जायज मांगों के सकारात्मक समाधान को लेकर विगत 4 वर्ष से सरकार से आग्रह कर रहे है परंतु सरकार कमेटी पर कमेटी गठित करके कर्मचारी वर्ग को निराश कर रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर है । महासंघ एकीकृत अपने कर्मचारी चेतना यात्रा के साथ कर्मचारी लामबंदी प्रारंभ कर चुका है जल्द ही सरकार ने उचित सकारात्मक समाधान महासंघ के मांगपत्र का नही किया तो राज्यव्यापी उग्र आंदोलन का आगाज होगा जिसके लिए सरकार जिमेदार होगी ।
आज के प्रदर्शन में कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, जयगोपाल जोशी, आदराम चौधरी, श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल चौधरी, छोटू राम चौधरी, आरिफ मोहम्मद , रमेश यादव, आनंद दैया, सुनीता राठौड़ , अबरार अली दीपक गोयल ,सुनील सेन, सौरभ चौहान, अखेचंद मारू धनराज, मनोज मोदी, प्रशांत भाटी ,राजकुमार व्यास,अमित देवड़ा,रामनिवास गोदारा, धनश्याम जांगिड़ , वीरसिंह सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।