Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सोशियल मीडिया एथिकल कमेटी उद्देश्य:-1 – सोशियल मीडिया सच्ची, निष्पक्ष औऱ तथ्यों पर आधारित ही खबरें जारी करें। 2 – खबरें समग्र समाज के हित में हो। आलोचनात्मक खबर तथ्यों पर आधारित औऱ प्रभावित पक्ष के वर्जन के साथ हो।। 3- खबरें महिमामंडन करने वाली, किसी का प्रचार करनेवाली अथवा किसी की साख खराब करने वाली नहीं हो।। 4- सोशियल मिडिया प्रेस आचार संहिता की पालना करेगा। 5 – सोशियल मीडिया में काम करने के लिए संपादक की नियुक्ति अनिवार्य रहेगी।। 6- कमेटी का सदस्य बनने वाले पत्रकारों उक्त नियमों की पालना करनी होगी। पत्रकारिता समाज, राष्ट्र और मानवता के हित में ही करने का संकल्प लेना होगा। इस समिति में प्रदेशभर से सोशियल मीडिया में एथिक्स के आधार पर काम करने वाले लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। काफी सदस्य बने भी हैं।

Author