बीकानेर,राजस्थान रॉयल्स कप क्रिकेट इंटरस्कूल अण्डर 19 गल्र्स टूर्नामेंट में विजेता बीकानेर बादनू टीम के नगर आगमन पर जिला क्रिकेट संघ ने सभी मेधावी खिलाड़ी छात्राओं का सम्मान किया। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि सादुल क्लब मैदान में सम्मान समारोह में कप विजेता टीम की सभी क्रिकेट खिलाड़ी व टीम के कोच-मैनेजर को स्मृति चिह्न, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतनसिंह, उपाध्यक्ष अफरोज खान, संयुक्त सचिव प्रवेश भारद्वाज, अनिल सिडाना, शंकर सेवग व पुखराज ने बीकानेर बादनू की इन मेधावी क्रिकेट खिलाड़ी छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इन सभी का बहुमान किया। सचिव रतनसिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की उभरती गर्लस क्रिकेट प्रतिभाओं ने अपनी कड़ी मेहनत व बेहतर खेल प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स कप में खिताबी जीत दजऱ् कर अपने शहर व गांव का नाम रोशन किया जिसके लिए ये सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ सदैव प्रतिभावान् खिलाडिय़ों को हर संभव सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी रहेगा।खिताब विजेता टीम के कोच राकेश कुमार ने बताया कि बीकानेर टीम में शामिल 14 गर्लस क्रिकेटर एक ही स्कूल महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल बादनू में अध्ययनरत हैं।
इनका किया सम्मान
सम्मान समारोह में टीम की कप्तान निशा हटीला, कंचन, मनीषा, सरिता, केलम, संगीता, प्रियंका, देवकी, रचना, अनुराधा, आईना, भावना, गायत्री, आरती के साथ सांवरमल डेलू, विकास कुमार, राकेश कुमार कोच-मैनेजर का बहुमान किया गया।कार्यक्रम का संचालन आशा ओझा ने किया वहीं सभी का आभार अफरोज खान ने ज्ञापित किया।