बीकानेर,राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा अपने 11 सूत्रीय मांगों के लिए 26 जुलाई से अक्टूबर 21तक निरंतर प्रदर्शन, काली पट्टी धरना ,अर्द्ध नग्न प्रदर्शन बाद ढोल बजाओ ,सरकार जगाओ करमचारियों ने इतनी गर्म जौशी से ढोल बजाया कि अशोक गहलोत सरकार जाग कर सभी मांगों को मानते हुए 27अक्टूबर को होने वाली चक्काजाम हड़ताल स्थगित हुई।
करमचारियों को नियमित वेतन,पेंशन,बोनस,बकाया,डी.ए रिटायरल भुगतान के आदेशों के साथ सकारात्मकता से कार्यवाही होने लगी है।
उपरोक्त आंदोलन में सहधर्मी संगठन के अतिरिक्त स्थानीय नेतृत्व…
जिला एटक के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार शर्मा, अब्दुल रहमान कोहरी, बेंक नेतृत्व के का.वाई.के.शर्मा योगी जी,मोहता रशायन के द्वारका जी,टेक्सी यूनियन के मंगतू जी,करमचारियों के नेता अविनाश व्यास,जयकिसन पारिक,लालगढ पेलेस, होटल,डेयरी, संयुक्त किसान सभा के नेता,शिक्षा विभाग के नेतृत्व
एवं
स्थानीय, टीवी न्यूज 18,विक्रम सिंह,जनटीवी,महेंद्र मेहरा,राजेश छंगाणी, गिर्राज बिस्सा,सुशील बिस्सा,दिनेश गुप्ता
एवं पत्रकार
स्थानीय, पुलिस, सीआईडी
इन सब के सहयोग से भी हमारा आंदोलन सफल रहा है जिसके लिए हम इन सब के कृतज्ञ ,आभारी, हैं।धन्यवाद
धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाओं सहित।
अध्यक्ष मंडल..
एटक के ओम प्रकाश गोदारा, , सीटू के मुनी राम डेलू,इंटक के उम्मेद सिंह,
रिटायर्ड एसोसिएशन के विक्रम सिंह राठौड़,
संयोजक ,गिरधारीलाल, बीकानेर।