












बीकानेर,जोधपुर,रचनात्मक, गवेषणात्मक एवं उत्कृष्ठ पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों की दृष्टि से दैनिक जलतेदीप के संस्थापक सम्पादक माणक मेहता की स्मृति में स्थापित ‘माणक अलंकरण व विशिष्ठ पुरस्कारों की चयन समिति की ओर स यहां आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस एन एन माथुर द्वारा घोषणा की गई। वर्ष 2025 के ‘माणक अलंकरण के लिए राजस्थान पत्रिका बीकानेर के वरिष्ठ संवाददाता बृजमोहन आचार्य का चयन किया गया है।
चयन समिति ने विशिष्ट पुरस्कार (जनसम्पर्क कर्मी) पर निर्णय करते हुए आलोक आनंद (उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर) दूसरे विशिष्ट पुरस्कार (छायाकार/कार्टूनिस्ट) के लिए जयपुर के चंद्रशेखर हाड़ा (कार्टूनिस्ट, भास्कर) तथा तीसरे विशिष्ट पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के लिए अंकित तिवारी (चॉक मीडिया ओटीटी जयपुर) को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चौथे विशिष्ट पुरस्कार (जलतेदीप समूह) के लिए सचिन शर्मा (विशेष संवाददाता जलते दीप जयपुर) को एवं पांचवें विशिष्ट पुरस्कार (राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार) के लिए डॉ सुमन बिस्सा (साहित्यकार, कवयित्री, जोधपुर) को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
