Trending Now

 

 

 

 

जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajya Sabha elections) को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी के चलते प्रदेश में एक बार फिर खरीद-फरोख्त की सुगबुगाहट शुरू हो गई है ! जानकार सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार खरीद फरोख्त को लेकर प्रदेश सरकार बेहद सख्त हो गई है. सरकार ने प्रदेश के विधायकों को हॉर्स ट्रैडिंग (horse trading) से बचाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. किसी भी स्थिति में विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं हो इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही रिश्वत देने और लेने वाले दोनों के खिलाफ ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या यह मानेसर पार्ट-2 की शुरुआत है? “

Author