
बीकानेर,राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह कार्यक्रमों की श्रृंखला में 30 मार्च को ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन प्रातः 7 बजे से महात्मा गांधी पार्क से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट के सामने समाप्त होगी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को उनके कार्य संपादन के लिए निर्देशित किया है।
आदेश अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को मैराथन मार्ग पर सुरक्षा, भीड एवं यातायात नियंत्रण, नगर निगम आयुक्त को मैराथन मार्ग की सफाई व्यवस्था एवं चौराहों का सौन्दर्यकरण करवाने सहित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।