Trending Now

 

 

 

जयपुर,पिछले 24 घंटों में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू नागौर व धौलपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 82mm उर्मिलासागर, धौलपुर में जबकि पश्चिमी राजस्थान के चुनावड, गंगानगर में 156 mm दर्ज की गई है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में अभी भी अगले 48 घंटे अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।*

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर अगले तीन-चार दिन में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अगले 72 घंटे कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।*

Author