Trending Now












बीकानेर, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में विभाग के हितधारकों की संभाग स्तरीय बैठक बुधवार को सूरसागर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित हुई। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के जिला और ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों, शिक्षक संगठनों और निजी विद्यालयों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कल्ला ने कार्यशाला के महत्व और उद्देश्यों के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र जोशी, गिरिराज खैरीवाल सहित अनेक लोगों ने वर्ष 2030 में शिक्षा की दिशा और दशा से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए। डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी सुझावों कुछ संकलित करते हुए विभाग को विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए भिजवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया। संयुक्त निदेशक कार्यालय के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश जोशी ने आगंतुकों का आभार जताया।

Author