Trending Now












बीकानेर,राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने कोरोना वारियर्स जिन्होंने अपनी जान गवादी उनको श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न मांगों को लेकर कैंडल मार्च जुलूस निकाला गया, राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री टेक्निशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी ने बताया कि चिकित्सा विभाग में प्राइवेटाइजेशन के विरोध में और लैब टेक्नीशियन ओं की लंबित मांगों पदनाम परिवर्तन एवं ग्रेड पे 4200 प्रमोशन चैनल इत्यादि मांगों को लेकर गांधी पार्क बीकानेर में सरकार के उदासीन रवैया को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। श्री बजरंग सोनी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन कर्मचारी वर्ग निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहा है उसके बावजूद सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है इसके विरोध में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी सरकार को दी गई है इस कैंडल मार्च में विभिन्न पदाधिकारी जैसे प्रदेश संरक्षक सुभाष जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन भाटी, एकीकृत महासंघ के जिला महामंत्री राजकुमार व्यास, महामंत्री वीरेंद्र राठौड़, प्रवक्ता मोहन व्यास, जिला अध्यक्ष सुधीर सेतिया, महामंत्री कल्याण सिंह गॉड, बजरंग वर्मा, भरत शर्मा, राजेश भाटी, विनम्र सक्सेना, डॉ मल्लू राम जनागल, याकूब अली , डॉ सत्येंद्र उपाध्याय आदि शामिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी ने बताया कि संघ द्वारा कई बार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार द्वारा इस समय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि बड़ा खेद जनक है सरकार के इस रवैया से इस संवर्ग में बहुत बड़ा रोष व्याप्त हो गया है।

Author