Trending Now




जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 41वीं छात्रकला प्रदर्शनी के विजेताओं को सोमवार को अवॉर्ड प्रदान किए गए। झालाना अकादमी संकुल में आयोजित कार्यक्रम में एग्जीबिशन और अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीएल गोयल, राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा और राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और प्रदर्शनी का उदघाटन किया। निर्णायक मंडल के घोषित राज्य के 10 छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपए, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसमें जयपुर से बादल बैरवा (वर्क ऑन द प्रोसेस-2), धीरज सैनी ( प्रकृति के प्रकाश), मोहित शर्मा ( माई ड्रीम वल्र्ड-20), आयुष गहन ( एकांकिका), शिवानी सिंह ( नेचर 2), संजय शर्मा ( बिंदु-2), उदयपुर से नैना सोमानी ( एनक्लोजर बिंथ द मेरिन फोलियाज), प्रभुलाल गमेती ( हुतात्मा-2), बांरा से दीपक सोनी ( सपनो की डोर), अजमेर से अंतिमिका राजपुरोहित ( हिस्टोरिक-2) के नाम शामिल है।

72 स्टूडेंट की 91 कलाकृतियों का चयन
अकादमी सचिव रजनीश हर्ष ने बताया कि इस प्रदर्शनी के लिए राज्यभर से 172 छात्र-छात्राओं की 424 कलाकृतियां प्राप्त हुई थी। इसमें से निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी के लिए 72 छात्र-छात्राओं की 91 कलाकृतियों का चयन किया गया। इनमें पुरस्कृत कलाकृतियां भी शामिल है। निर्णायक मंडल में गोपाल आचार्य, वागाराम चौधरी और पंकज गहलोत शामिल थे।

Author