बीकानर,प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने जिन 49 ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी की है उसमें बीकानेर पश्चिम का भी नाम है। इस सीट के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने ज्योति रोटेला को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की ओर से रियाजत खान ऑब्जर्वर हैं। इस सूची की एक खासियत यह है कि इसमें जिलाध्यक्ष सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पीसीसी सदस्यों और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम नंबर दिया गया है। कहा गया है, इनसे समन्वय करें। मतलब यह कि आने वाले ऑब्जर्वर को भी यह सूची दी गई है और उन्हें बताया गया है कि आप जिस विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे वहां इन अधिकृत पदाधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।
मसलन, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर रोटेला और रियाजत खान को जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, बाबू जयशंकर जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन और सुमित वल्लभ कोचर के नाम-नंबर भी भेजे गए हैं।
ये हैं 49 विधानसभा क्षेत्र और उनके एआईसीसी ऑब्जर्वर
सादुलशहर-सुखवंत सिंह बराड़, गंगानगर-राजवंत कौर, करणपुर-गुरपाल सिंह, संगरिया-राजकवल, प्रीतपाल लक्की, भादरा-महेंद्र सिंह नेगी, बीकानेर पश्चिम-ज्योति रौटेला, रतनगढ़-अलका पाल, खेतड़ी-हंजला उस्मानी, खंडेला-मदन लाल, सवाई माधोपुर-याकूब सिद्दीकी, कोटा दक्षिण-जितेन्द्र सरस्वती, लाडपुरा-राजपाल बिष्ट, रामगंजमंडी-शांति प्रसाद भट्ट, मांडल-महेश प्रताप राणा, भीलवाड़ा-नसीम कुरेशी, मांडलगढ-नीरज त्यागी, चौमूं-निकिता चतुर्वेदी, फुलेरा-मीनू वर्मा, आंबेर-कमलेश चौधरी, हवामहल-निकिता चतुर्वेदी, विद्याधर नगर-टीना चौधरी, सिविल लाइंस-मंजीत कुमार शर्मा, आदर्श नगर-किक्की संधू, मालवीय नगर-किकी संधू, सांगानेर-टीना चौधरी, तिजारा-जेबा खान, बहरोड़-सुषमा यादव, अलवर शहरी-रेखा चौहान, टोंक-प्रतिपाल कौर बडला, पुष्कर-सीमा जोशी, अजमेर उत्तर-सीमा जोशी, जैतारण-भूपेन्द्र राणा, सोजत-इन्द्रपाल विर्क, पाली-नरेश कुमार, बाली-मोहम्मद जिया, सुमेरपुर-मुनीश प्रवेश राणा, आहोर-राजीव श्योराण, जालोर-सज्जन गैबीपुर, भीनमाल-सुधाकर नागपुर, सांचौर-जितेन्द्रसिंह, रानीवाड़ा-गौरव शर्मा, गोगुन्दा-अविनाश झा, झाड़ोल-परितोष त्रिपाठी, उदयपुर ग्रामीण-बसंत राणा, उदयपुर-कांता शर्मा, मावली-कृष्णा जून, सलूम्बर-दीपक जगदेव, डूंगरपुर-वनराज सिंह, चोरासी-राजू पारगी।