












बीकानेर,राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए वही 3 न्यायिक अधिकारियों को प्रतिक्षा में रखा गया है।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार
डीजे दिनेश कुमार गुप्ता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जालौर,डीजे अश्विनी विज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बीकानेर,डीजे हारून को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ब्यावर,
डीजे अजीत कुमार हिंगड़ को स्पेशल जज, स्पेशल कोर्ट फॉर ट्रायल ऑफ बम ब्लास्ट केस, जयपुर मेट्रो-II,डीजे रविन्द्र कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीगंगानगर,डीजे भंवर लाल बुगालिया को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर जिला में लगाया गया है।
डीजे संजीव मोंगा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धौलपुर,डीजे केशव कौशिक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दौसा, डीजे बलजीत सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भरतपुर,डीजे अल्का शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजसमंद,डीजे सोनिका पुरोहित को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चूरू,डीजे मानसिंह चुंडावत को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चित्तौड़गढ़,डीजे दीक्षा को जज, स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट केस नं. 2, जयपुर महानगर-I लगाने के साथ ही एडीजे पुरुषोत्तम लाल सैनी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नाथद्वारा नियुक्त किया गया है।
हाईकोर्ट प्रशासन ने
डीजे विशाल भार्गव को आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय: जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर मेट्रो-II,डीजे अभय जैन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीलवाड़ा से मुख्यालय: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ भेजने के साथ ही
एडीजे भावना भार्गव, एडीजे सवाई माधोपुर, को आदेशों की प्रतीक्षा में रखते हुए मुख्यालय: जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर मेट्रो-II जोड़ा गया है।
