बीकानेर,जिन्होने अपना व अपने परिवार का जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है वह अपना जन आधार कार्ड बनवा ले क्योंकि राजस्थान सरकार जन आधार को एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बनाने जा रही है चाहे वह सरकारी किसी काम में हो या बच्चों की स्कूल में हो जाति मूल निवास बनाने मे हो या किसी ओर काम के लिए जन आधार के बिना आप कोई भी डॉक्यूमेंट आगे भविष्य में नहीं बना सकते इसलिए जन आधार एक अति आवश्यक दस्तावेज है