Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। 6 नवंबर को वनपाल और 12-13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा में 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।इनके रहने और खाने की व्यवस्था में समाज के लोग जुटे हैं। बता दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान भी समाज के लोगों ने अभ्यर्थियों के लिए रहने और खाने की फ्री व्यवस्था की थी। इस बार भी समाज के लोग व्यवस्था में लगे है। अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड के आस-पास रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए खाने-पीने जैसी मूलभूत समस्या ना हो, इसलिए हर समाज ने अपने सामुदायिक भवन और नोहरे अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन के लिए खोलेंगे। यहां तक उनके परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने और लोकेशन बताने के लिए भी समाज के लोग आगे आए हैं।2399 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा

अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। वहीं वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद राजस्थान रोडवेज की बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में सफर कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को 99 पदों के लिए वनपाल भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। इसी तरह 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। ऐसे में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पर ही अभ्यर्थी को केंद्र में एंट्री दी जाएगी।घड़ी और आभूषण साथ न ले जाए

वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय के 1:30 घण्टे पहले ही पहुंच जाएं। ताकि तलाशी के बाद आप समय पर एग्जाम रूम में तय सीट पर बैठ सकें। परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

बता दें, 6,12 और 13 नवम्बर को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर भी नहीं ला सकते हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई भी वस्तु अगर अभ्यर्थी के पास मिली। तो उसके खिलाफ अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत कार्रवाई होगी। वहीं परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की सम्पति सीज कर उससे जुर्माने वसूला जाएगा।
वनपाल 10 और वनरक्षक परीक्षा 30 जिलों में प्रस्तावित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 10 जिलों में वनपाल और 30 जिलों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में परीक्षा सेंटर बनाए गए है। इसी तरह वनरक्षक के पदों के लिए जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, पाली, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू,नागौर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

Author