Trending Now












बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 24 मार्च से शुरू और मंगलवार 26 अप्रैल को समाप्त होगी।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षाविदों की राय पर सीनियर सेकेंडरी स्तर पर पहली बार बड़े अनिवार्य विषयों के स्थान पर छोटे वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी। अब तक बड़े अनिवार्य विषयों की परीक्षा पहले होती थी। सेकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार 31 मार्च से शुरू होगी और मंगलवार 26 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 11:45 बजे तक होगी।
सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 31 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 5 अप्रैल को विज्ञान, 12 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)- प्रवेशिका परीक्षा और 25 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी।
सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 24 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। शुक्रवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान 26 मार्च को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी। 28 मार्च शारीरिक शिक्षा, 29 मार्च को समस्त संगीत विषय, 30 मार्च को समाज शास्त्र, 1 अप्रैल को संस्कृत साहित्य / संस्कृत वाङ्मय, 4 अप्रैल को भूगोल / लेखाशास्त्र / भौतिक विज्ञान, 6 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य, 8 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य, 11 अप्रैल को इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि रसायन विज्ञान / रसायन विज्ञान, 12 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य / टंकण लिपि (हिन्दी), 13 अप्रैल को गणित, 15 अप्रैल को अर्थशास्त्र / शीघ्र लिपि – हिन्दी-अंग्रेजी / कृषि जीव विज्ञान / जीव विज्ञान की परीक्षा होगी।
18 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस, 19 अप्रैल को गृहविज्ञान, 20 अप्रैल को दर्शनशास्त्र सामान्य विज्ञान, 21 अप्रैल को राजनीति विज्ञान / भूविज्ञान / कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी। 22 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी। 23 अप्रैल को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा / टंकण लिपि (अंग्रेजी) और 26 अप्रैल को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी। बोर्ड का यह परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Author